बिहार में भीषण कार हादसा: टक्कर ऐसी कि गुजरात नंबर की कार का एयरबैग भी नहीं काम आया, 2 की मौत, तीन गंभीर

बिहार के रोहतास जिले में बुधवार सुबह भीषण कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत तीन लोगगंभीर रूप से घायलहैं। गुजरात नंबर (GJ12FB 8864) की ट्राइबर कार का इंजन पूरी तरह चिपटा हो गया। तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक में ऐसे जा घुसी कि सेफ्टी एयरबैग भी फट गया और सीट पर बैठे लोग उसी में फंस कर रह गए। मृतकों की पहचान गुजरात के भुज निवासी पंच गोपाल और पश्चिम बंगाल के मिदनापुर निवासी बंकिम के रूप में हुई है।घायल ड्राइवर की अस्पताल ले जाने के क्रम में सांस अटक रही है। ड्राइवर ने गुजरात से बिहार होकर कोलकाता जाने की बात कही है, लेकिन उसकी आवाज साफ-साफ किसी ने नहीं सुनी। बाकीदो लोग पूरी तरह बेहाेश हालत में अस्पताल ले जाए गए हैं। इनमें एक महिला भी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 09:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिहार में भीषण कार हादसा: टक्कर ऐसी कि गुजरात नंबर की कार का एयरबैग भी नहीं काम आया, 2 की मौत, तीन गंभीर #CityStates #Bihar #RohtasNews #SasaramNews #GujatNumberCar #SubahSamachar