बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने पिकप को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
आज सोमवार को बेमेतरा में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। दो गंभीर रूप से घायल है। एक अज्ञात ट्रक ने छोटा हाथी पिकप को टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ है। बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार केरल फ्लावर्स बेमेतरा के वर्कर्स छोटा हाथी पिकप क्रमांक सीजी-04-एनयू- 4804 में फूल का काम कर कबीरधाम से वापस बेमेतरा आ रहे थे। तभी ग्राम कारेसरा के पास बेमेतरा की ओर से जा रहे अज्ञात ट्रक ने टककर मार दी। हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन मृतक व एक घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। एक घायल बेमेतरा निवासी है। मृतक में पंकज राजपूत पिता लालवंत राजपूत उम्र 35, निवासी दर्रा,वेस्ट मेदनीपुर, गोपाल सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 35,निवासी बरपुरी थाना पिंगला,वेस्ट मेदनीपुर, प्रशांता धारा पिता निताई चंद धारा 25, निवासी बरपुरी थाना पिंगला,वेस्ट मेदनीपुर है। घायल में अजय विश्वकर्मा पिता गोविंदा विश्वकर्मा उम्र 22,निवासी विद्यानगर बेमेतरा व शुभाशीष चक्रवर्ती पिता कमलकांता चक्रवर्ती उम्र 42, निवासी दर्रा,वेस्ट मेदनीपुर,पश्चिम बंगाल शामिल है। हादसे के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 18:57 IST
बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने पिकप को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर #CityStates #Bemetara #BemetaraNews #BemetaraTodayNews #BemetaraNewsToday #SubahSamachar
