Bihar News: लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

लखीसराय जिले के बाईपास रोड स्थित बीएड कॉलेज के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक और मैजिक वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। घायलों की पहचान गोविंदबीघा निवासी कन्हैया कुमार और गुड्डू कुमार के साथ कासिमपुर निवासी मैजिक चालक जय राम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दोनों युवक घर से घूमने निकले थे, तभी सामने से आ रही मैजिक से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक और मैजिक चालक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टर शाहिद वसीम ने बताया कि कन्हैया कुमार की हालत बेहद नाजुक है, जबकि गुड्डू कुमार को भी गंभीर चोटें आई हैं। ये भी पढ़ें:कैमूर में आसमानी कहर! आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत, पांच घायल हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और अस्पताल में कोहराम का माहौल बन गया जी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाईपास रोड पर तेज रफ्तार और अव्यवस्थित ट्रैफिक के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और मैजिक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल #CityStates #Munger #Bihar #BiharNews #SubahSamachar