सुकमा: जिला मुख्यालय के पास भीषण सड़क हादसा, चार घायल, दो की हालत नाजुक
सुकमा जिला मुख्यालय से लगे मुख्य मार्ग पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मोटरसाइकिल और बोलेरो वाहन की जोरदार भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक में तुरंत आग लग गई और बाइक कुछ ही सेकंड में जलने लगी। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। वहां मौजूद लोगों ने घायल पड़े लोगों को सड़क से हटाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया और एंबुलेंस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सुकमा जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक घायलों में दो की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए विशेष निगरानी में रखा गया है। अन्य दो घायलों का उपचार सामान्य वार्ड में जारी है। इधर, पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर वाहनों को हटवाया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तेज रफ्तार और अचानक सामने से आए वाहन ने हादसे को जन्म दिया हो सकता है। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है और ट्रैफिक नियंत्रण की जरूरत महसूस की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 16:33 IST
सुकमा: जिला मुख्यालय के पास भीषण सड़क हादसा, चार घायल, दो की हालत नाजुक #CityStates #Chhattisgarh #SukmaNews #SukmaTodayNews #SukmaNewsToday #SubahSamachar
