Hamirpur News: उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी में अब छह विषयों में होगी पीएचडी
उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी में विद्यार्थी नए साल से छह विषयों में पीएचडी में दाखिला ले सकते हैं। पीएचडी के लिए देश और विदेश के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। महाविद्यालय के डीन डॉ. सोमदेव शर्मा ने कहा अब महाविद्यालय नेरी में भी विद्यार्थियों को पीएचडी करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि फल विज्ञान विषय में तीन पद, सब्जी विज्ञान में तीन, मृदा विज्ञान में दो, पादप रोग में दो, वानिकी में दो और सामाजिक विज्ञान में भी दो सीटें मिली हैं। इसके अलावा अब विद्यार्थियों को महाविद्यालय नेरी में फ्लोरीकल्चर विषय में एमएससी करने का मौका भी मिलेगा। महाविद्यालय के लिए पीएचडी में 14 सीटें मिली हैं। डीन डॉ. सोमदेव शर्मा ने इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर चंदेल का आभार प्रकट किया है।पीएचडी में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट के लिए 19 जनवरी 2023 को आवेदन कर सकेंगे। 22 जनवरी 2023 को नौणी विश्वविद्यालय की ओर से मैनुअल आधार पर प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। इसका परिणाम 24 जनवरी 2023 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए 28 जनवरी और दो फरवरी 2023 के दिन विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की जाएगी। नौ फरवरी योग्य विद्यार्थी महाविद्यालय नेरी में दाखिला ले सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2022, 22:52 IST
Hamirpur News: उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी में अब छह विषयों में होगी पीएचडी #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #HorticultureCollegeNeri #ForestryCollegeNeri #Phd #PhdHamirpur #HamirpurNews #SubahSamachar