Hoshiarpur: मासूम की हत्या के बाद भड़का गुस्सा, लोगों का फैसला-प्रवासियों को न मिलेगा मकान और न पहचान पत्र

होशियारपुर में एक प्रवासी मजदूर की ओर से पांच वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या किए जाने की घटना के बाद इलाके में भारी रोष व्याप्त है। आक्रोशित नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने रोष मार्च व प्रदर्शन कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। शुक्रवार को बजवाड़ा और शांतिनगर की पंचायतों ने विशेष बैठक कर प्रवासी मजदूरों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जिसके तहत बाहरी व्यक्तियों को गांव में मकान या प्लॉट किराए या बिक्री पर नहीं दिए जाएंगे। साथ ही उनके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य पहचान पत्र भी तैयार नहीं करवाए जाएंगे। प्रवासी को मकान देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई गांव बजवाड़ा की पंचायत की बैठक सरपंच राजेश कुमार बब्बू की अध्यक्षता में हुई जिसमें यह साफ कर दिया गया कि जो भी ग्रामीण प्रवासी मजदूरों को मकान देगा या उन्हें किराएदार बनाएगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पंचायत ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जिले में विशेष जांच अभियान चलाकर सभी प्रवासियों के पहचान पत्रों की तस्दीक की जाए और जिनके पास वैध दस्तावेज न हों उन्हें तत्काल वापस भेजा जाए। पंचायत का कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल समाज का माहौल बिगाड़ रही हैं बल्कि बच्चों पर भी नकारात्मक असर डाल रही हैं। वहीं, निहंग सिंहों के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने शहर की सब्जी मंडी में रोष मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मंडी पूरी तरह बंद रही और अन्य राज्यों से संबंधित विक्रेताओं ने रेहड़ियां नहीं लगाईं। निहंगों ने चेतावनी दी कि यदि किसी बाहरी व्यक्ति ने किसी स्थानीय व्यापारी या रेहड़ी वाले से बदसलूकी की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 09:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hoshiarpur: मासूम की हत्या के बाद भड़का गुस्सा, लोगों का फैसला-प्रवासियों को न मिलेगा मकान और न पहचान पत्र #CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #HoshiarpurNews #Bajwada #Shantinagar #SubahSamachar