LPG Tanker Blast: चार और लोगों की मौत, अब तक सात ने तोड़ा दम, जान गंवाने वालों और घायलों की पूरी जानकारी

पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार आधी रात होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामले में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 13 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शनिवार रात व रविवार सुबह अस्पताल में दाखिल चार मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले शनिवार तक तीन मरीजों की ही मौत हुई थी। चार मरीजों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है। वहीं गांव मंडियाला स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के बॉटलिंग प्लांट से कुछ दूरी पर जालंधर होशियारपुर हाईवे पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई थी। मंडियाला के पास प्लांट की ओर जा रहा टैंकर महिंद्रा पिकअप से टकराकर पलटा। पलटने के कारण टैंकर में से तेजी से गैस लीक हुई और देखते ही देखते आसपास के इलाके में फैल गई और उसमें आग लग गई जिसकी चपेट में वहां से गुजर रहे वाहन और आसपास स्थित दुकानें व घर भी आ गए। आग लने से घरों में सो रहे लोग भी चपेट में आ गए थे। इनकी गई जान सुखजीत सिंह बलवंत राय धर्मेन्द्र वर्मा पुत्र गोबिंद दास मंजीत सिंह विजय जसविंदर कौर आराधना वर्मा मंडियाला एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में घायल बलवंत सिंह पुत्र आधे राम 55 वर्ष (डिस्चार्ज) हरबंस लाल पुत्र बुशम्बर सिंह 60 वर्ष अमरजीत कौर पुत्री गुरमुख सिंह 50 वर्ष सुखजीत कौर पत्नी हरमेश सिंह ज्योति पत्नी मनप्रीत सिंह सुमन पत्नी मनप्रीत सिंह (डिस्चार्ज) गुरुमुख सिंह पुत्र रावल सिंह हरप्रीत कौर पत्नी गुरमुख सिंह कुसुमा पत्नी भगवान सिंह भगवान दास लल्ली वर्मा पुत्र भविंदर सिंह (डिस्चार्ज) सीता पुत्री भगवान दास अजय पुत्र भगवान संजय पुत्र राहुल शाह राघव पुत्र हरमेश पूजा पत्नी राहुल शर्मा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 11:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




LPG Tanker Blast: चार और लोगों की मौत, अब तक सात ने तोड़ा दम, जान गंवाने वालों और घायलों की पूरी जानकारी #Crime #Chandigarh-punjab #Punjab #LpgTankerBlast #Hoshiarpur #SubahSamachar