Chamba News: अस्पताल में शाम को ताला, मरीजों की लगती है 60 किमी की दौड़

सलूणी (चंबा)। डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी स्थित नागरिक अस्पताल में रात्रि सेवाएं शुरू न होने के कारण आपातकाल में मरीजों को 60 किलोमीटर दूर चंबा तक दौड़ लगानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में शाम 4:00 बजे के बाद ताला लग जाता है और रात में कोई चिकित्सक तैनात नहीं होता।कुछ माह पहले इस समस्या को लेकर विधायक डीएस ठाकुर ने विधानसभा में भी सवाल उठाया था। स्वास्थ्य मंत्री ने उस समय आश्वासन दिया था कि रात्रि सेवाएं जल्द शुरू कर दी जाएंगी, लेकिन आश्वासन आज तक जमीन पर नहीं उतर पाया। वर्तमान में अस्पताल में केवल एक चिकित्सक तैनात है, जो दिन भर ओपीडी में मरीजों की जांच करता है। वहीं, अस्पताल में कुल आठ चिकित्सक पद स्वीकृत हैं, जिनमें से तीन साल से सात पद रिक्त पड़े हैं। सलूणी अस्पताल विकास खंड की नौ पंचायतों की लगभग 15,000 आबादी के लिए एकमात्र स्वास्थ्य सेवा केंद्र है। ग्रामीण संजीव कुमार, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार और अन्य ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को इलाज के लिए दर-बदर भटकना पड़ता है। रात में जो भी मरीज अस्पताल पहुंचता है, उसे ताला देखकर या तो घर लौटना पड़ता है या चंबा का 60 किलोमीटर लंबा सफर करना पड़ता है।उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि रिक्त पदों के लिए चयनित चिकित्सकों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। वहीं, विधायक डीएस ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से दोबारा मुलाकात कर इस समस्या को गंभीरता से उठाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: अस्पताल में शाम को ताला, मरीजों की लगती है 60 किमी की दौड़ #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar