UP: दो दिन पहले चस्पा नोटिस को फाड़कर खेत में चल रहा था अस्पताल, सील; सीएफएल लगाकर होता था ऑपरेशन
Mau: फतेहपुर स्थित मंडाव सीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में दो टीम ने मर्यादपुर स्थित खेत में संचालित एक अस्पताल पर छापेमारी की। इस अस्पताल में एक महिला मरीज भर्ती मिली, जिसका बीते मंगलवार की देर शाम आपरेशन कर प्रसव कराया गया था। चौंकाने वाली बात है कि जिस दिन बिना संचालित अस्पताल में यह ऑपरेशन हुआ, उसे दोपहर में इसी सीएचसी की टीम ने अस्पताल संचालित न करने के संबंध में नोटिस चस्पा किया गया था। इससे पहले इस अस्पताल के संचालक को रंगेहाथ पकड़ने को लेकर स्वास्थ्य टीम ने अपने चार पहिया वाहन के बजाए दो पहिया से निकली, जहां एक किमी पहले बाइक को छोड़कर पैदल पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने इसके अलावा चार अस्पतालों पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 19:48 IST
UP: दो दिन पहले चस्पा नोटिस को फाड़कर खेत में चल रहा था अस्पताल, सील; सीएफएल लगाकर होता था ऑपरेशन #CityStates #Mau #Varanasi #MauPolice #MauNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar