Gonda News: मरीजों पर भारी पड़ रही ठंड, तीन ने दम तोड़ा
गोंडा। कड़ाके की ठंड अब मरीजों की लिए जनलेवा होती जा रही है। जिला अस्पताल में ठंड जनित बीमारी के मरीजों से बेड फुल हो गए हैं। रविवार को अस्पताल में भर्ती हृदयरोगी समेत तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ठंड के प्रकोप से बुजुर्ग, सांस रोगी व हृदय रोगियों की मुश्किल बढ़ गई है। नए साल के पहले दिन रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती तीन लोगों की मौत हो गई। परसपुर के निवासी 45 वर्षीय टीबी के मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। परसपुर के पूरे खाल निवासी रामनाथ (70) हृदय संबंधी बीमारी के चलते जिला अस्पताल में भर्ती थे, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, मनकापुर के बल्लीपुर निवासी प्रभा देवी (45) का रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तीन बजे तक 150 मरीजों का इमरजेंसी में इलाज किया गया। हवाओं से बढ़ी ठिठुरनगोंडा। जिले में कंपकंपाती ठंड के साथ नववर्ष का आगाज हुआ। नववर्ष के पहले दिन पर सूर्य के दर्शन नहीं हुए। देररात से छाए बादल व धुंध के बीच चलने वाली बर्फीली हवा से ठिठुरन काफी बढ़ गई है। रविवार को लोग अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज करते दिखे। प्रशासन ने अलाव के लिए लकड़ी तो गिराई, लेकिन यह व्यवस्था अपर्याप्त दिखाई पड़ी। रविवार को खिली धूप रात होते ठिठुरन में तब्दील हो गई और सुबह होते पारा लुढ़क कर 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। शनिवार रात 12 बजे से शुरू हुआ कोहरा रविवार को पूरे छाया रहा। दृश्यता कम होने से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई पड़े। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों मौसम में किसी तरह के बदलाव के आसार नहीं है। चार जनवरी तक बर्फीली हवा और धुंध के साथ मौसम में गलन बरकरार रहेगी। पांच जनवरी से मौसम में सुधार होने का अनुमान है।तीन सालों से हृदयरोग विशेषज्ञ की कुर्सी खालीठंड के मौसम में हृदय संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन जिला अस्पताल में पिछले तीन सालों से हृदयरोग विशेषज्ञ की कुर्सी खाली है। यहां आने वाले हृदय रोगियों को इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया जाता। या परिजनों के अनुरोध पर भर्ती कर फिजीशियन से इलाज करवाया जाता। हर रोज करीब बीस मरीज हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित होकर जिला अस्पताल आ रहे हैं। तीन साल पहले हृदयरोग विशेष डॉ. जीके सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद जिला अस्पताल में दिल के डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई। गुनगुने पानी का सेवन करें बुजुर्ग सर्दी में बुजुर्गों को अस्थमा, डायबिटीज, रक्तचाप, दिल व सांस से जुड़ी परेशानियों का बढ़ना आम बात है। इनसे बचने के लिए बुजुर्गों को गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए। ठंड में घर से बाहर निकलकर सैर करने से परहेज करें। घर में ही रहकर व्यायाम व योगासन करें। बाग-बगीचे में काम करें। ताजा व गर्म भोजन ही करें। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आंवला, संतरा, नींबू आदि का प्रयोग अधिक करें। जितेंद्र मिश्र, चिकित्सक जिला अस्पताल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
Gonda News: मरीजों पर भारी पड़ रही ठंड, तीन ने दम तोड़ा #Hospital #Wather #Gonda #TBPatient #Dead #SubahSamachar