Kullu News: त्योहारी सीजन में अस्पतालों में मरीजों की भीड़
ओपीडी में रोजाना आ रहे 1300 मरीज, वार्ड में बिस्तर भरे, गैलरी में किया जा रहा इलाजजिले में लगातार बढ़ रहा है ठंड के साथ वायरल और जलजनित रोगों का प्रकोपअस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों को भेजीं ओआरएस के पैकेट, क्लोरीन और जिंक की गोलियां भेजीसंवाद न्यूज एजेेंसीकुल्लू। त्योहारी सीजन के बीच अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ रही है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की ओपीडी में रोजाना 1300 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि मरीजों का इलाज गैलरी में बिस्तर लगाकर किया जा रहा है। ठंड के साथ वायरल और जलजनित रोगों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। अस्पताल की सामान्य सुविधाएं इस दबाव में चरमरा गई हैं।क्षेत्रीय अस्पताल अस्पताल की सामान्य पुरुष, महिला के साथ मेडिसिन ओपोडी में मरीजों की कतारें लग रही हैं। इसके अलावा मेडिसिन वार्ड में लगे बिस्तर भर गए हैं। भर्ती मरीजों का उपचार गैलरी में चल रहा है। गैलरी में अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन को करनी पड़ी है। ठंड बढ़ने से लोग वायरल और जल जनित रोगों की चपेट में आ रहे हैं। ट्रॉमा सेंटर में स्थित आपातकालीन ओपीडी में भी वायरल और पेट दर्द से संबंधित मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने रोगों से बचाव के लिए तैयारियां कर ली हैं। रोगों से बचाव के लिए अस्पतालों से लेकर हर एक स्वास्थ्य केंद्र तक ओआरएस के पैकेट, क्लोरीन और जिंक की गोलियां भेजी हैं। क्लोरीन की गोलियां पानी को शुद्ध करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। इससे जलजनित बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। उधर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तारा चंद ने कहा कि मरीजों के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात है। मरीजों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। कहा कि लोग जितना संभव हो पानी को उबालकर पीएं।--जल जनित रोगों के लक्षणमटमैला जल प्रयोग करने पर हैजा, टायफाइड बुखार, हेपेटाइटिस ए, गियार्डियासिस, पेचिश, डायरिया आदि कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं। कई बार थोड़ी सी लापरवाही के कारण जान से भी हाथ धोना पड़ता है।--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:57 IST
Kullu News: त्योहारी सीजन में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ #HospitalsAreOvercrowdedWithPatientsDuringTheFestiveSeason. #SubahSamachar