Ghazipur News: जमीन मिलते ही चार ब्लॉकों में बनेंगे छात्राओं के लिए छात्रावास
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को उच्चीकृत किया जा रहा है। इसके तहत आठ ब्लाकों में छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। चार विकास खंडों में छात्रावास के निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है। मानक के अनुरूप जमीन मिलने पर इन ब्लाकों में भी लाखों की लागत से हास्टल का निर्माण कराया जाएगा। सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के सोलह में से चौदह विकासखंडों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की स्थापना कराई गई है। इनमें कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को मुफ्त आवासीय शिक्षा दी जा रही है। आठवीं उत्तीर्ण करने के बाद रहने की समस्या होने के कारण कई छात्राएं आगे की शिक्षा से वंचित हो जाती थीं। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें इंटर तक की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयों को उच्चीकृत कराया जा रहा है। इसके तहत जिले के आठ विकासखंडों में एक करोड़ 77 लाख की लागत से छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें मरदह, जमानिया, सैदपुर, रेवतीपुर, सादात, देवकली, कासिमाबाद, जखनिया हैं। इसमें सौ बेड का छात्रावास, वार्डेन एवं गार्ड रूम के अलावा पानी टंकी, शौचालय एवं मेस का निर्माण होगा। चार ब्लाकों सदर, मुहम्मदाबाद, बाराचवर एवं भांवरकोल में भी हास्टल का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन मिलते ही छात्रावास के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा।दो ब्लाकों में नहीं हैं आवासीय विद्यालयगाजीपुर। बालिकाओं की साक्षरता दर अधिक होने के कारण दो ब्लाकों भदौरा और करंडा में यह विद्यालय नहीं खोले गए हैं। इन विद्यालयों में सौ-सौ सीटें निर्धारित की गई है। इसमें 75 प्रतिशत सीट पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं के प्रवेश के लिए निर्धारित है। शेष 25 प्रतिशत सीट सामान्य वर्ग की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं के प्रवेश के लिए है।चार ब्लाकों सदर, मुहम्मदाबाद, भांवरकोल, बाराचवर में छात्रावास का निर्माण होना है। इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से संबंधित उपजिलाधिकारियों को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। हेमंत राव, बेसिक शिक्षाधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:39 IST
Ghazipur News: जमीन मिलते ही चार ब्लॉकों में बनेंगे छात्राओं के लिए छात्रावास #GhazipurNews #Ghazipur #GhazipurEducation #KastoorbaGhandhiAwasiyaVidyalaya #SubahSamachar