Chamba News: सलूणी कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए बनाए जाएं हॉस्टल

पीटीए ने राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन से उठाई मांग, 20 पंचायतों के बच्चे लेते हैं यहां शिक्षा संवाद न्यूज एजेंसीसलूणी (चंबा)। सलूणी कॉलेज में विद्यार्थियों और अध्यापकों के हॉस्टल सुविधा दी जाए। यह मांग कॉलेज पीटीए का प्रतिनिधिमंडल राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन से मिला। पीटीए अध्यक्ष डीके राणा ने बताया कि सलूणी कॉलेज में 20 पंचायतों के बच्चे जमा दो कक्षा के बाद पढ़ाई करने लिए आते हैं, लेकिन उन बच्चों के लिए हॉस्टल की कोई भी सुविधा नहीं है। इस कारण उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने मांग की है कि कॉलेज में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग हाॅस्टल की सुविधा होनी चाहिए। इसके अलावा अध्यापकों के लिए भी निवास स्थान बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 300 विद्यार्थी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन हॉस्टल की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने राज्य सभा सांसद से गुहार लगाई है कि विकास खंड सलूणी के बच्चों को हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इसको लेकर राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को जरूर पूरा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सलूणी कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए बनाए जाएं हॉस्टल #HostelsShouldBeBuiltForStudentsInSaluniCollege #SubahSamachar