Ambala News: नशा मुक्त हो हरियाणा का संदेश लेकर निकली साइक्लोथोन-2.0

शहजादपुर (अंबाला)। नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथोन-2.0 (साइकिल यात्रा) रविवार को जिला पंचकूला से फिर अंबाला के कक्कड़ माजरा गांव पहुंची। सैकड़ों की संख्या में युवाओं, प्रशासनिक अधिकारी, सरपंचों और भाजपा पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया।पंचकूला से अंबाला कैंट तक रैली में शामिल साइकिल चलाने वालों ने करीब 20 किलोमीटर का सफर तय किया। आखिर में यात्रा का ठहराव दोपहर चार बजकर 30 मिनट पर अंबाला कैंट के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के होस्टल में हुआ। 21 अप्रैल को यह यात्रा शुरू होकर कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। यात्रा में डीएसपी नारायणगढ़ सूरज चावला और कैंट डीएसपी रमेश कुमार की मौजूदगी में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।सभी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा बनाने की मुहिम का स्वागत किया और कहा कि वह इस मुहिम से जुड़कर हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान देंगे। साथ ही हम सबका सांझा सपना, नशा मुक्त हो हरियाणा अपना का सपना पूरा होगा। जिला खेल अधिकारी राजबीर रंगा ने बताया कि यात्रा में खेल विभाग के कोच और खिलाड़ियों में भी अहम भूमिका निभाई।हर गांव में यात्रा का स्वागतयात्रा का पतरहेड़ी में पूर्व सरपंच प्रमोद राणा, मुकेश सैनी पतरहेड़ी, माया राम, गुरदयाल सिंह, कंवरपाल सरपंच प्रतिनिधि, अध्यापक भारत भूषण सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। कड़ासन गांव में पहुंचने पर पूर्व सरपंच रामेश्वर सैनी, सरपंच प्रतिनिधि चंद्रमोहन सैनी, भाजपा कार्यकर्ता पवन सैनी कड़ासन ने स्वागत किया। डीएसपी सूरज चावला ने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा बनाने को लेकर साइक्लोथोन यात्रा जन-जन तक नशा मुक्ति हरियाणा बनाने का संदेश पहुंचा रही है। साइक्लोथोन 2.0 साइकिल यात्रा का उद्देश्य नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना है और समाज को नशा मुक्ति बनाने की दिशा में लोगों को एकजुट करना है। इस मौके पर बीडीपीओ सुशील मंगला, सरपंच यूनियन के जिला प्रधान कैप्टन केहर सिंह आदि शामिल रहे।वृद्धों और सिपाही में दिखा युवाओं सा जोशसाइक्लोथोन 2.0 रैली का युवाओं के साथ-साथ उम्रदराज में भी खासा उत्साह देखने को मिला। युवाओं सा जोश लेकर साइक्लिंग कर रहे अंबाला सिटी के प्रेम नगर निवासी 67 वर्षीय रूपेश बाली, सोनीपत निवासी 67 वर्षीय जय पाल व रोहतक निवासी 66 वर्षीय सहदेव मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। जो रोजाना कई-कई किलोमीटर साइक्लिंग चलाकर समाज में एक मिशाल बन गए हैं। वहीं सेना के जवान भी हिस्सा बने।फोटो नंबर - 28रूपेश बाली रोजाना साइकिल चलाते 100 किलोमीटरसाइक्लोथोन यात्रा में पंचकूला से अंबाला तक यात्रा के लिए शामिल हुए रूपेश कुमार बाली अपने नियमित जीवन में केवल साइकिल का ही इस्तेमाल करते हैं। रूपेश ने बताया कि करीब तीन साल पहले ही स्वस्थ और नशा मुक्त देश अपना का संदेश लेकर साइकिल ही चलाते हैं। मूलरूप से वह अंबाला सिटी प्रेम नगर में रहते थे लेकिन अब जीरकपुर रहते हैं। बताया कि प्रतिदिन 100 किलोमीटर साइकिल चलाने का उनका 1081वां दिन है।फोटो नंबर - 31रोजाना 10 किलोमीटर चलाता हूं साइकिलसोनीपत निवासी 67 वर्षीय जय पाल ने बताया कि वह पंचायत विभाग से बतौर अकाउंटेंट रिटायर्ड है। यात्रा की शुरूआत से ही वह इस रैली में जुड़े हुए है और अंतिम दिन तक रहेंगे। 2023 में भी इस रैली का हिस्सा बने थे। रोजाना 10 किलोमीटर तक साइकिल पर घर का सामान व अपना काम आदि निपटाता हूं।फोटो नंबर - 30श्री नगर से कन्याकुमारी तक साइकिल पर कर चुका सफररोहतक निवासी 66 वर्षीय सहदेव ने बताया कि वह 2017 में पुलिस विभाग से बतौर इंस्पेक्टर रिटायर्ड हुआ था। घुटने में तकलीफ के चलते साइकिलिंग शुरू की थी। तब से वह साइकिल का ही इस्तेमाल करते आ रहे हैं। श्री नगर से लेकर कन्याकुमारी तक व अयोध्या भी साइकिल कर सफर कर चुका हूं। पिछली व इस साइक्लोथोन में भी पहले से आखिरी दिन तक साथ रहेंगे। लोगों को साइकिल के साथ-साथ नशे से दूर आदि का भी संदेश देता हूं।फोटो नंबर - 33इस साइक्लोथोन का हिस्सा बन हुई खुशीबराड़ा निवासी जवान विशाल ने बताया कि साइक्लोथोन में वे अपनी इच्छा से शामिल हुए है। उन्हें खुशी है कि वे अपने प्रदेश के युवा साथियों को नशे से दूर रहने और शिक्षा तथा खेल आदि गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का काम में अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सरकार एवं पुलिस प्रशासन ठोस कदम उठा रहा है, लेकिन इसके लिए जनभागीदारी भी आवश्यक है।फोटो नंबर - 32परिवार और समाज दोनों के लिए नशा घातकहिसार निवासी जवान प्रवीण ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान शुरू करना आज की जरूरत बन गया है। इससे युवाओं में एक अच्छा संदेश जाएगा कि नशा किस प्रकार से घातक है, जो व्यक्ति के न केवल स्वयं के लिए नुकसानदायक है बल्कि उसके परिवार और समाज के लिए भी घातक है। उन्होंने कहा कि साइक्लोथोन यात्रा में वे प्रतिदिन 80 से 90 किलोमीटर तक साइकिल चला कर ड्रग फ्री हरियाणा बनाने का संदेश दे रहे है, लोग भी आगे आकर इस मुहिम से जुड़ रहे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 03:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala News: नशा मुक्त हो हरियाणा का संदेश लेकर निकली साइक्लोथोन-2.0 #HotWindsLikelyToBlowAfterTwoDays #SubahSamachar