Lakhimpur Kheri: होटल मालिक ने 20 रुपये के विवाद में युवक को पीटा, उपचार के दौरान मौत; हाईवे पर हंगामा
लखीमपुर खीरी के थाना गोला क्षेत्र में पिटाई से घायल गांव भुसौरिया निवासी आलोक 18 की 11वें दिन इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक आलोक का पड़ोस के ही होटल मालिक से 20 रुपये को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि रुपये न देने पर होटल मालिक ने बंद कर उसकी पिटाई कर दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। शुक्रवार को शव के पोस्टमॉर्टम के बाद आक्रोशित परिजनों ने लखीमपुर-खुटार मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा। मृतक के पिता पप्पी सिंह ने बताया कि उनका पुत्र आलोक नानक चौकी क्षेत्र स्थित डीजे और मोबाइल की दुकान जोकि कुलदीप की है, पर काम करता था। आरोप है कि पड़ोस के ही होटल मालिक से खाने और रुपये न देने को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई। मामला इतना बढ़ा कि होटल मालिक ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से उसे अंदरुनी चोटें आईं। परिजनों को इस बात का पता चला तो वह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर उसका इलाज शुरू हुआ। परिजनों के मुताबिक 11वें दिन उसकी मौत हो गई। शव लेकर हाईवे पर पहुंचे परिजन पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शुक्रवार दोपहर शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव गांव पहुंचा तो परिजन आक्रोशित को उठे। आक्रोशित परिजन शव लेकर लखीमपुर-खुटार हाईवे पहुंचे और जाम कर दिया। हाईवे जाम होने की सूचना मिलते ही गोला कोतवाल अंबर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने। गोला विधायक अमन गिरि के चाचा धर्मेंद्र गिरि भी मौके पर पहुंचे और न्याय दिलाने की बात कहकर सभी को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि पुलिस को जाम खुलवाने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:26 IST
Lakhimpur Kheri: होटल मालिक ने 20 रुपये के विवाद में युवक को पीटा, उपचार के दौरान मौत; हाईवे पर हंगामा #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #ManDies #Crime #Police #SubahSamachar
