Una News: आग लगने से मकान राख, प्रशासन ने दी फौरी राहत
बंगाणा (ऊना) । थाना कलां के गांव बली कौड गेहरा कोठी में बुधवार देर शाम आग लगने से सुरेंद्र कुमार पुत्र ईश्वर दास का मकान राख हो गया। आग की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खराब हो गया। बताया जा रहा है कि शाट सर्किट के कारण हादसा हुआ है। जब तक परिवार सदस्य संभल पाते, पूरे मकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख तुरंत शोर मचाया, इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी समय पर पहुंच गई थी, लेकिन रास्ता न होने के कारण वे सहायता नहीं कर सके। घटना की जानकारी मिलते ही हल्का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और नायब तहसीलदार बलविंदर सिंह ने प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10,000 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता ई उदित सिंह का कहना है कि विभाग की टीम जांच कर रही है कि आग की घटना सर्किट से हुई है या कोई और कारण रहा है। एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने बताया कि परिवार सदस्यों को राहत राशि के तौर पर दस हजार की राहत राशि वितरित की गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। संवाद थानाकलां क्षेत्र में आग लगने जला मकान। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 19:23 IST
Una News: आग लगने से मकान राख, प्रशासन ने दी फौरी राहत #HouseBurntToAshesDueToFireInThanaKalan #AdministrationProvidedImmediateRelief #SubahSamachar