Varanasi: सीएम के वाराणसी पहुंचते ही हुई थी बड़ी घटना, बदलना पड़ा मुख्यमंत्री की फ्लीट का रूट, जानिए वजह
पुलिस लाइन पक्की बाजार स्थित भवन के तीसरी मंजिल पर शुक्रवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से घंटे भर में आग पर काबू पाया गया। बिजली के सामान और फर्नीचर जलकर नष्ट हो गए। कैंट पुलिस के अनुसार, आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, इस घटना के चलते सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट का रूट बदल गया। मुख्यमंत्री की फ्लीट को पुलिस लाइन के बजाय घौसाबाद से निकाला गया। कैंट थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन पक्की बाजार निवासी भवन स्वामी सरफराज ने बताया कि संभवत: शार्ट सर्किट के चलते मकान के तीसरी मंजिल पर आग लगी। जब तक कुछ समझ पाते, तब तक कमरा धुएं से भर गया। इससे परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर आ गए। ऊपरी मंजिल पर रखे बिजली के सामान और फर्नीचर जलने लगे। कैंट पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लगभग एक घंटे में दमकल की तीन गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। कैंट पुलिस के अनुसार, जिस समय आग लगी थी, उसी समय मुख्यमंत्री की फ्लीट पुलिस लाइन से गुजरने वाली थी। सतर्कता के लिहाज से फ्लीट को घौसाबाद के रास्ते से निकाला गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 10:46 IST
Varanasi: सीएम के वाराणसी पहुंचते ही हुई थी बड़ी घटना, बदलना पड़ा मुख्यमंत्री की फ्लीट का रूट, जानिए वजह #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #CmYogiInVaranasi #CmYogiInVaranasiToday #CmYogiVaranasiVisit #SubahSamachar