Hamirpur (Himachal) News: शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, एक लाख का नुकसान
सुजानपुर (हमीरपुर)। नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर दो के एक मकान मे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मकान मालिक राधा देवी और उनका परिवार महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर गया था। सुजानपुर-पालमपुर सड़क पर स्थित मकान में धुआं निकलते देख सामने की दुकान में मलिक कमल कुमार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और साथ ही घर के मालिकों को सूचित किया। दमकल अधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। मकान में ताला लगा होने के कारण टीम ने ताला तोड़ा लेकिन तब तक अंदर रखा बेड और सामान तथा एलईडी जलकर नष्ट हो चुके थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिना। इस घटना में करीब एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 19:28 IST
Hamirpur (Himachal) News: शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, एक लाख का नुकसान #HamirpurNews #HamirpurUpdate #HamirpurTodayNews #SubahSamachar