Bareilly News: गृहकर बिल... 220 बकायेदारों की सूची तैयार, अब निगम करेगा कार्रवाई

बरेली। नगर निगम के संपत्ति कर विभाग ने 220 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है। मैरिज हॉल, अस्पताल व होटल मालिकों के नाम भी सार्वजनिक किए हैं। अब बड़े स्तर पर कार्रवाई की तैयारी है। निगम अफसरों की मानें तो इनके खातों को फ्रीज करने के साथ ही प्रतिष्ठानों को सील करने की कवायद शुरू की जाएगी। नगर निकायों के प्रमुख सचिव ने बुधवार को कम वसूली को लेकर स्थानीय अधिकारियों की फटकार लगाई थी। वार्ड वार शत प्रतिशत कर वसूली करने के निर्देश जारी करते हुए नगर आयुक्त को लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा था। वेतन रोकने के साथ निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद बृहस्पतिवार को कर विभाग ने चार प्रतिष्ठानों को सील किया था। अब शुक्रवार को कुल 220 प्रतिष्ठान की सूची सार्वजनिक की गई है। आंकड़ों की मानें तो मैरिज हॉल, अस्पताल और होटल के 674 में से 454 उपभोक्ताओं ने ही कर जमा किया है। कई वर्षों से कर न देने वाले 220 प्रतिष्ठानों पर अभी चार करोड़ से अधिक रकम बकाया है। भेजे गए हैं नोटिस आंकड़ों की मानें तो 674 संपत्तियों में सिर्फ 454 ने टैक्स जमा किया है। मैरिज हॉल की 164 प्रापर्टी में 103 ने कर जमा किया है। 61 करदाताओं को नोटिस भेजा गया है। 354 अस्पतालों में 266 ने टैक्स भरा और 88 को नोटिस भेजा गया है। 156 होटल व गेस्ट हाउस में सिर्फ 85 ने ही टैक्स जमा किया है। 71 करदाताओं को नोटिस भेजे गए हैं।सूची में शामिल हैं बड़े नाम कर विभाग की सूची में कई जनप्रतिनिधि और प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं। विभाग अब इन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। इनको कई नोटिस भेजे जा चुके हैं लेकिन अस्पतालों व मैरिज हॉल का बिल जमा नहीं किया गया है। संवाद--बकायेदारों की सूची को सार्वजनिक किया गया है। कार्रवाई के लिए टीमें गठित कर दी गई है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है ऐसे में शत-प्रतिशत कर वसूली की जानी है। - प्रदीप कुमार मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 01:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: गृहकर बिल... 220 बकायेदारों की सूची तैयार, अब निगम करेगा कार्रवाई #HouseTaxBill...ListOf220DefaultersReady #NowCorporationWillTakeAction #SubahSamachar