Bareilly News: गृहकर जमा, बकायेदार बता रहा नगर निगम
बरेली। गृहकर जमा करने के बावजूद नगर निगम ने इंग्लिशगंज निवासी विद्यारानी को बकायेदार बताकर बिल भेज दिया गया। इनके 71 वर्षीय पति श्यामसुंदर लाल को लिपिक दौड़ा रहे हैं। श्यामसुंदर ने मंगलवार को संंभव समाधान दिवस में अधिकारियों को बताया कि उन्होंने अपने पुराने बकाया 70,000 सहित साल 2025-26 टैक्स भी जमा कर दिया है। अब 20365.32 रुपये का एक बिल और भेज दिया गया है, जबकि उनका एक भी रुपये टैक्स बकाया नहीं है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा ने निस्तारण का आश्वासन दिया।धौरेरा माफी नगर निगम के सीमा क्षेत्र में नहीं है, पर वहां भी कई लोगों के पास टैक्स के बिल पहुंच गए। एक मामला समाधान दिवस में आया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने जांच के बाद राहत देने की बात कही। महिलाओँ-बच्चों समेत पहुंचे चौपुला के दिनेश भाटिया ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। कहा, बार-बार शिकायत के बावजूद राहत नहीं मिल रही है। अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राठी ने तीन बार अतिक्रमण हटवाए जाने की बात कहकर गेंद पुलिस के पाले में डाल दी। पीड़ित ने कहा कि वह पुलिस के पास गए थे। पुलिस का कहना है कि नगर निगम की टीम पुलिस मांगती है तो वह तैयार हैं। अधिशासी अभियंता ने कहा कि एक बार फिर टीम भेजेंगे। अवैध कब्जा हटेगा। दिनेश भाटिया ने कहा कि स्थायीय समाधान के लिए वहां सड़क बनवा दी जाए। अधिशासी अभियंता ने कहा कि यह बजट की उपलब्धता पर निर्भर है। ब्यूरोये मामले भी आए- वार्ड 55 कर्मचारी नगर स्थित त्रिवेणी गंगा कॉलोनी का पार्क जलभराव से तालाब बन गया है। कई मकानों में पानी घुस गया है। कॉलोनी निवासी रुद्रप्रखर पाठक ने बताया कि पहले भी प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। - परवेजनगर निवासी राकेश नारायण मिश्रा ने बताया कि बीस साल से पाइप लाइन सूखी है पर जलकर का बिल भेजा जा रहा है। दो मकानों पर करीब 50 हजार रुपये जलकर आया है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने कहा कि महाप्रबंधक जलकल से रिपोर्ट लेकर अगली कार्रवाई करेंगे।- बाग ब्रिगटान निवासी अमित सिंह ने 19 जून को स्वकर का फार्म भरा था, लेकिन अब तक निस्तारण नहीं हुआ। लिपिक दौड़ा रहे हैं। उप नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी ने बताया कि जांच तो हुई पर अभिलेखों में अपडेट नहीं हुआ है। इसे ठीक कराएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 02:59 IST
Bareilly News: गृहकर जमा, बकायेदार बता रहा नगर निगम #HouseTaxDeposited #MunicipalCorporationIsTellingDefaulter #SubahSamachar