Jammu News: तुलैल घाटी में भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त
बांदीपोरा। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के तुलैल के बुसगी किलशय क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश के कारण हुए भूस्खलन से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। एक अधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त मकान अली मोहम्मद खान पुत्र अब्दुल समद खान का है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:55 IST
Jammu News: तुलैल घाटी में भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त #HousesDamagedDueToLandslideInTulailValley #SubahSamachar