Chamba News: तेलका के मंडलई में मकान ध्वस्त, चितराड़ से 10 परिवार किए शिफ्ट
तेलका/सलूणी (चंबा)। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण उप-तहसील तेलका और ग्राम पंचायत सलूणी के चितराड़ गांव में भारी नुकसान हुआ है। तेलका के गांव मंडलई में हरी चंद का पक्का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जबकि चितराड़ में भूस्खलन से 10 परिवार खतरे की जद में आ गए। चितराड़ के 10 परिवारों को सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया गया है।तेलका उप-तहसील के ग्राम पंचायत सेरी के गांव मंडलई में हरी चंद का पक्का मकान बीती बारिश की वजह से ध्वस्त हो गया। लगातार बारिश के कारण भूमि खिसकने से मकान की नींव कमजोर हो गई और दीवारें गिरने लगीं। घटना के दौरान हरी चंद और उनका परिवार घर में था, लेकिन पड़ोसियों ने समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। मकान के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद हरी चंद और उनका परिवार अस्थायी रूप से पड़ोसी के घर में शरण लिए हुए हैं। प्रशासन से अब तक कोई मदद नहीं मिली है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। नायब तहसीलदार कुशल सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा जाएगा और नुकसान का आकलन कर जल्द रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत दी जा सके।सलूणी क्षेत्र में 44 घरों और गोशालाओं को नुकसानग्राम पंचायत सलूणी के चितराड़ गांव में भूस्खलन के बाद दस परिवार खतरे में आ गए थे। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को प्राथमिक विद्यालय नरोई में शिफ्ट कर दिया। नायब तहसीलदार डीसी राणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और रिपोर्ट एसडीएम सलूणी को सौंपी। वहीं, सलूणी के तहत आने वाले गांवों में भूस्खलन से 44 घरों और गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 18:58 IST
Chamba News: तेलका के मंडलई में मकान ध्वस्त, चितराड़ से 10 परिवार किए शिफ्ट #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar