Chandigarh-Haryana News: हाउसिंग बोर्ड ने शुरू की ई-ऑक्शन
अब नवंबर और दिसंबर में होगी रिहायशी संपत्तियों की बिक्री 18 शहरों में रिहायशी संपत्तियों और पांच अन्य शहरों में बोली लगेगीचंडीगढ़। हरियाणा हाउसिंग बोर्ड ने रिहायशी संपत्तियों की बिक्री के लिए बड़े पैमाने पर वीरवार को ई-ऑक्शन की। हाउसिंग बोर्ड ने 18 शहरों में यह ई-ऑक्शन की है। अब आगे भी नवंबर और दिसंबर माह में ई-ऑक्शन की जाएगी। इसके लिए भी शेड्यूल तय किया गया है। ई-नीलामी में 3000 से अधिक संपत्तियों को रखा गया है। हाउसिंग बोर्ड को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में शामिल करने से पहले बड़े पैमाने पर संपत्तियों की बिक्री की योजना है।हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे गणेशन के आदेश पर संपत्तियों की बिक्री की गई है। वीरवार को पानीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल, सोहना, करनाल, घराैंडा, फरीदाबाद, हिसार, रतिया, टोहाना, फतेहाबाद, सिरसा, नरवाना, रेवाड़ी, पिंजाैर, गुरुग्राम, झज्जर, बहादुरगढ़ के सेक्टरों को शामिल किया गया है। यहां रिहायशी संपत्तियां यानी फ्लैट बिक्री के लिए रखे गए। इसी तरह से सिरसा, जींद, पंचकूला, बहादुरगढ़, सोनीपत के सेक्टरों में सामान्य रिहायशी संपत्तियों की बिक्री की गई है।अब आगे यहां होगी ई-ऑक्शनआवासीय संपत्तियों की बिक्री के लिए नई ई-ऑक्शन नीति बनाई गई है। इसी नीति के तहत नई ई-ऑक्शन की गई और आगे भी इसी तरह काम होगा। हाउसिंग बोर्ड की तरफ से 13 नवंबर और 12 दिसंबर को भी पलवल, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद के सेक्टरों में ई-ऑक्शन आवासीय संपत्तियों की जाएगी। ई-ऑक्शन से एक दिन पहले शाम पांच बजे तक नीलामी वाली रकम जमा करानी होगी। इससे पहले 17 अक्तूबर को भी ई-ऑक्शन की गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:52 IST
Chandigarh-Haryana News: हाउसिंग बोर्ड ने शुरू की ई-ऑक्शन #E-auction #HousingBoard #SubahSamachar
