Bareilly News: तेल डिपो के पास फिर से बनने लगे आवास
आंवला। रेलवे स्टेशन रोड स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो की चहारदीवारी से सटी कॉलोनी में हो रहे निर्माण पर चिंता जताते हुए डिपो प्रबंधक ने एसडीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। डिपो प्रबंधक सौरभ सिंह का कहना है कि डिपो में बड़ी मात्रा में पेट्रोल, डीजल, कैरोसीन, इथेनॉल आदि ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण होता है। यह क्षेत्र प्रदेश सरकार के नोटिफिकेशन 2016 के तहत एक निषिद्ध क्षेत्र भी है। डिपो की चहारदीवारी के बराबर से भवन निर्माण व प्लाटिंग का कार्य शुरू किया गया है। प्रबंधन ने निरीक्षण के दौरान पाया कि भवन निर्माण व प्लॉटिंग का कार्य डिपो बंद होने के बाद किया जाता है। सुरक्षा के दृष्टिगत यह मामला अति संवेदनशील है। कभी भी बड़े संकट को न्यौता दे सकता है। एसडीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए सीओ व तहसीलदार को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:14 IST
Bareilly News: तेल डिपो के पास फिर से बनने लगे आवास #HousingStartedBeingBuiltAgainNearTheOilDepot #SubahSamachar