Fridge: अगर आप भी दीवार के नजदीक रखते हैं फ्रिज, तो जरूर जान लें ये बात
हम में से अधिकर लोगों के घरों की रसोई में फ्रिज होता है। यह हमारे भोजन को ताजा रखने का काम करता है। इसके अलावा यह पानी को ठंडा रखने से लेकर कई दूसरे कामों में भी आता है। इस कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि फ्रिज आज के समय घर की जरूरत बन चुका है। कई बार जब हम बाजार या ई-कॉमर्स वेबसाइट से फ्रिज खरीदकर लाते हैं तो जगह बचाने के लिए उसे दीवार के पास बिल्कुल सटाकर खड़ा कर देते हैं। अगर आप भी अपने फ्रिज को दीवार के पास खड़ा करके रखते हैं तो इससे फ्रिज की लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों पर असर पड़ता है। आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि अगर फ्रिज को सही जगह पर न रखा जाए तो वह जल्दी खराब भी हो सकता है। इससे आपको काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 19:47 IST
Fridge: अगर आप भी दीवार के नजदीक रखते हैं फ्रिज, तो जरूर जान लें ये बात #Utility #National #RefrigeratorDistanceFromWall #FridgeWallGap #SaveElectricityBillFridge #ProperFridgePlacement #SubahSamachar