Relationship Tips: कहीं आप भी तो नहीं हैं गैसलाइटिंग का शिकार? ये एक उदाहरण खोल देगा आपका दिमाग

Gaslighting Spoils Relationships: रिश्ते प्यार, विश्वास और समझ की नींव पर टिके होते हैं, लेकिन जब इसमें गैसलाइटिंग जैसा व्यवहार शामिल हो जाता है, तो ये नींव हिलने लगती है। गैसलाइटिंग एक मनोवैज्ञानिक तरीका है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे को बार-बार यह एहसास दिलाता है कि उसकी भावनाएं, या सोच गलत हैं। इससे पीड़ित व्यक्ति खुद पर शक करने लगता है और उसकी मानसिक सेहत पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में सेल्फ डाउट होना बहुत आम बात है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं कि गैसलाइटिंग रिलेशनशिप को कैसे प्रभावित करता है, और इसका एक उदाहरण क्या हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Relationship Tips: कहीं आप भी तो नहीं हैं गैसलाइटिंग का शिकार? ये एक उदाहरण खोल देगा आपका दिमाग #Relationship #National #RelationshipTips #MarriageTipsForBusyCouples #SubahSamachar