Room Heater: रूम हीटर को लगातार कितने घंटों तक चलाना सुरक्षित है? जरूर जान लें ये बात
सर्दियों के सीजन में कमरे के भीतर गर्माहट बनाए रखने के लिए रूम हीटर घर की जरूरत बन जाते हैं। ठंड के समय कई लोग अपने कमरे को गर्म रखने के लिए काफी देर तक रूम हीटर का उपयोग करते हैं। अब सवाल यह है कि आखिर रूम हीटर को लगातार कितने घंटों तक इस्तेमाल करना सुरक्षित है। कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है वह लंबे समय तक इसको ऑन करके रखते हैं। अगर आप लंबे समय तक रूम हीटर को बिना बंद किए उपयोग करते रहते हैं तो कई दिक्कतें हो सकती हैं। रूम हीटर का गलत ढंग से उपयोग करने से न केवल बिजली बिज ज्यादा आता बल्कि यह आपकी सेहत और घर की सुरक्षा पर भीअसर डाल सकता है। हीटर की एक निश्चित क्षमता और उसको लगातार चलाए रखनी की एक अवधि होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 14:26 IST
Room Heater: रूम हीटर को लगातार कितने घंटों तक चलाना सुरक्षित है? जरूर जान लें ये बात #Utility #National #RoomHeaterSafety #WinterCare #HomeSafety #HeaterUsage #HeatingGuide #SubahSamachar
