Mobile Number: इस सरल तरीके से जान लें आपकी आईडी पर हैं कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड, वरना पड़ सकते हैं दिक्कत
Sim Cards Linked: एक समय था जब लोग लैंडलाइन फोन के जरिए एक-दूसरे से बात करते थे, लेकिन अब इनकी जगह मोबाइल फोन न ले ली है। देश-विदेश में बैठे किसी शख्स से बात करनी हो या कोई अन्य काम करना हो आदि। ये सभी काम मोबाइल फोन के जरिए आसानी से हो जाते हैं। वहीं, कई लोग तो एक से ज्यादा मोबाइल का इस्तेमालकरते हैं। ऐसे में जितने मोबाइल उतने सिम कार्ड। नियमों के तहत भारत में एक आदमी एक समय पर 9 सिम कार्ड या सिर्फ एक ही फोन नंबर चला सकता है। पर अगर इससे ज्यादा सिम कार्ड कोई चला रहा है, तो भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा उस व्यक्ति पर कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं कहीं कोई गलत तरीके से तो आपकी आईडी पर सिम कार्ड नहीं चला रहा। तो चलिए जानते हैं आप ये कैसे जान सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 17:02 IST
Mobile Number: इस सरल तरीके से जान लें आपकी आईडी पर हैं कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड, वरना पड़ सकते हैं दिक्कत #Utility #National #NumberRegisterCheck #MobileNumberCheck #SubahSamachar