विरासत की जंग: बिहार के इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की साख भी दांव पर; कहीं बेटा, कहीं बहू तो कहीं दामाद मैदान में

भारतीय राजनीति में कई चेहरे ऐसे हैं जो अपनी सियासी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। चुनाव कहीं भी हो परिवार और परिवारवाद की जिक्र सब जगह आता है। बिहार का विधानसभा चुनाव भी इससे अछूता नहीं है। इस चुनाव में भी कई छोटे बड़े सियासी कुनबे परिवार की प्रतिष्ठा बचाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। इनमें छोटे से लेकर बड़े नेताओं के परिवार शामिल हैं। यहां तक की कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिवार के लोग भी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी से लेकर जीतन राम मांझी, जगन्नाथ मिश्र और कर्पूरी ठाकुर तक के परिवार के लोग शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विरासत की जंग: बिहार के इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की साख भी दांव पर; कहीं बेटा, कहीं बहू तो कहीं दामाद मैदान में #IndiaNews #Election #National #BiharElection2025 #BiharElections #BiharAssemblyElections #BiharElection2025Date #BiharAssemblyElection2025Seats #Bihar #BiharNews #SubahSamachar