AC: 1.5 टन के एसी को चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की होती है जरूरत? जानिए यहां
पिछले साल अल नीनो के प्रभाव के कारण रिकॉर्ड गर्मी पड़ी थी। मौसम विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि इस साल भी गर्मी का प्रभाव काफी अधिक रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो इस साल भीषण गर्मी के साथ लोगों को लू का भी सामना करना पड़ेगा। गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। धीरे-धीरे मौसम में गर्माहट भीबढ़ने लगी है। गर्मियों से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के उपायों को अपनाते हैं। इस दौरान एसी की सेल भी काफी बढ़ जाती है। हालांकि,एसी का उपयोग करने पर बिजली काकाफीज्यादा बिल आता है। इसका बुरा असर हमारे जेब पर पड़ता है, ऐसे में बार-बार बिजली काबिल देने से बचने के लिए कई लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगा देते हैं। सोलर पैनल लगाने के बाद घर के बिजली की खपत सौर ऊर्जा से पूरी हो जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 13:45 IST
AC: 1.5 टन के एसी को चलाने के लिए कितने सोलर पैनल की होती है जरूरत? जानिए यहां #Utility #National #HowManySolarPanelsAreRequiredFor1.5TonAc #HowMuchKwSolarPanelRequiredFor1.5TonAc #SolarPanelFor1.5TonAcPrice #SolarPanelForAc1.5Ton #SubahSamachar