जान लें काम की बात: क्या आपने भी अपने पीएफ खाते में नहीं जोड़ा है नॉमिनी? ऐसे जोड़ें

Add Nominee In Your EPFO Account: हम जब भी कहीं नौकरी करते हैं या अपना कोई काम करते हैं तो हमेशा ये सोचते हैं कि दो पैसे बचा लें। अपनी कमाई में से लोग एक बड़ा हिस्सा बचाने पर जोर भी देते हैं जिसके लिए कई योजनाओं में निवेश करते हैं तो कई लोग तो अपने बैंक खाते में भी पैसे जमा करते हैं। इसके अलावा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ द्वारा नौकरीपेशा लोगों के पीएफ खाते खोले जाते हैं जिसमें उनकी सैलरी से एक निश्चित अमाउंट काटकर जमा किया जाता है। वहीं, इस पर ब्याज भी दिया जाता है। इन सबके बीच अगर आपने अपने पीएफ खाते से अब तक नॉमिनी नहीं जोड़ा है तो जरूर जोड़ लें, वरना आपको भविष्य में दिक्कतें हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं पीएफ खाते में आप कैसे नॉमिनी जोड़ सकते हैं। आप इसका तरीका यहां जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 17:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जान लें काम की बात: क्या आपने भी अपने पीएफ खाते में नहीं जोड़ा है नॉमिनी? ऐसे जोड़ें #Utility #National #AddNomineeInPfAccount #PfAccountNominee #SubahSamachar