EPFO: क्या अब तक नहीं जोड़ा है पीएफ खाते में नॉमिनी? तो इस सरल तरीके से घर बैठे हो सकता है काम
Add Nominee in PF Account: अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आपको फिर सैलरी से हटकर कई तरह की सुविधाएं मिलती होंगी। इनमें आने-जाने के लिए कैव या बस की सुविधा, लंच की व्यवस्था, बॉनस जैसी कई चीजें शामिल हो सकती हैं। पर एक चीज है जो सरकार की तरफ से नौकरीपेशालोगों को दी जाती है और वो है पीएफ की सुविधा। इसमें नौकरीपेशा व्यक्ति का पीएफ खाता खोला जाता है, जिसमें उसकी सैलरी से एक निश्चित अमाउंट हर महीने जमा किया जाता है और इस पर सरकार की तरफ से ब्याज भी दिया जाता है। नौकरी के बीच में, नौकरी छोड़ने पर या रिटायरमेंट के वक्त आप इस पैसे का लाभ ले सकते हैं। वहीं, आपको अपने पीएफ खाते में एक नॉमिनी जोड़ना होता है, जिसे आपके न रहने पर इन पैसों का लाभ मिलता है। ऐसे में अगर आपने अब तक अपने पीएफ खाते में कोई नॉमिनी नहीं जोड़ा है, तो आपके पास अभी ये मौका है। तो चलिए जानते हैं कि आप अपने पीएफ खाते में नॉमिनी कैसे जोड़ सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 16:26 IST
EPFO: क्या अब तक नहीं जोड़ा है पीएफ खाते में नॉमिनी? तो इस सरल तरीके से घर बैठे हो सकता है काम #Utility #National #AddNomineeInPfAccount #PfAccountNominee #SubahSamachar