HSRP: ध्यान से आज ही अपनी गाड़ी में करवा लें ये काम, वरना पुलिस काटेगी चालान
HSRP Number Plate in Vehicles: हम चाहे दोपहिया वाहन चला रहे हैं या फिर चार या इससे ज्यादा पहिए वाली कोई गाड़ी। ऐसे में हमारे लिए सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी हो जाता है। जहां दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनना जरूरी होता है तो वहीं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होता है। ऐसा करना सुरक्षा की दृष्टि से तो जरूरी होता ही है। साथ ही अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी गाड़ी का चालान तक काटा जा सकता है। यही नहीं, अगर आपकी गाड़ी में HSRP यानी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं है तो आपकी गाड़ी का चालान काटा जा सकता है। इसलिए अगर आपकी गाड़ी पर भी ये एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं है तो आप यहां जान सकते हैं कि आप इसे कैसे घर बैठे मंगवा सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 12:26 IST
HSRP: ध्यान से आज ही अपनी गाड़ी में करवा लें ये काम, वरना पुलिस काटेगी चालान #Utility #National #OrderHsrpNumberPlate #OrderHsrp #SubahSamachar