Earthquake: उत्तर भारत में आ सकता है बड़ा भूकंप, क्या आपका घर भूकंपरोधी है? इस तरह करें पता
दिल्ली एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 थी। भूकंप के इन झटकों को करीब 10 सेकेंड तक महसूस किया गया। भारत में कई हिस्से भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील हैं। दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, असम आदि जगहों पर भविष्य में एक बड़ा भूकंप आ सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक इंडियन और यूरेशियन प्लेट में लगातार हो रहे घर्षण की वजह से हिमालयन रिजन में एक बड़े भूकंप आने की संभावना बन रही है। इस भूकंप का असर उत्तराखंड, दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों मेंदेखने को मिल सकता है। इंडियन प्लेट धीमे धीमे उत्तर की ओर बढ़ रही है, जिससे ऊर्जा इकट्ठा हो रही है। इससे भविष्य में एक बड़ा भूकंप आ सकता है। इस कारण बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या आपका घर भूकंप के इन तेज झटकों को झेल सकता है इसी कड़ी में आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपका घर भूकंपरोधी है या नहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:43 IST
Earthquake: उत्तर भारत में आ सकता है बड़ा भूकंप, क्या आपका घर भूकंपरोधी है? इस तरह करें पता #Utility #National #HowToCheckIfYourHouseIsEarthquakeProof #Earthquake #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar