सावधान: एक छोटी सी गलती और हो जाएंगे ठगी का शिकार, जानें क्या है राशन कार्ड की e-KYC करवाने का सही तरीका
Ration Card e-KYC: कई ऐसी योजनाएं हैं जिनसे लोग जुड़े हैं और लाभ प्राप्त कर रहे हैं। किसी योजना में सब्सिडी, किसी योजना में आर्थिक मदद तो किसी योजना के अंतर्गत कोई अन्य सामान देकर लाभ देने का काम किया जाता है। इसी क्रम में एक योजना है अंत्योदय योजना जिसके अंतर्गत पात्र लोगों को मुफ्त में राशन देने का प्रावधान है। ये लाभ राशन कार्डधारकों को मिलता है। वहीं, जो राशन कार्डधारक हैं उन सभी को ई-केवाईसी करवाने के आदेश काफी पहले दिए जा चुके हैं और काफी लोग करवा चुके हैं। जबकि, कई लोग अब भी ऐसे हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे में जालसाज इस बात का फायदा उठाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इसलिए आपको इस ठगी से बचकर रहने की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं ठगी से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखा जा सकता है। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 16:27 IST
सावधान: एक छोटी सी गलती और हो जाएंगे ठगी का शिकार, जानें क्या है राशन कार्ड की e-KYC करवाने का सही तरीका #Utility #National #RationCard #RationCardEKyc #EKycFraud #SubahSamachar