Ration Card KYC: चाहिए मुफ्त राशन तो इस तारीख तक करवा लें केवाईसी, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
Ration Card KYC Process In Hindi: केंद्र सरकार की कई सारी योजनाओं का लाभ मौजूदा समय में एक बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है। इसमें आर्थिक लाभ देने के अलावा सब्सिडी जैसी योजनाएं या अन्य तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार अंत्योदय योजना भी चलाती है जिसके तहत गरीब वर्ग को मुफ्त राशन दिया जाता है। दरअसल, जो लोग पात्र होते हैं उनका राशन कार्ड बनाया जाता है। फिर इसी राशन कार्ड से पहले सस्ता राशन दिया जाता था, लेकिन कोरोना काल से अब राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पर क्या आप जानते हैं कि अगर आपको आगे भी मुफ्त राशन का लाभ लेना है तो आपको केवाईसी करवाना अनिवार्य होता है, लेकिन अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपको मुफ्त राशन मिलना बंद हो सकता है। तो चलिए जानते हैं आप कैसे केवाईसी करवा सकते हैं और कब तक आपको ये काम करवाना है। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 09, 2025, 17:13 IST
Ration Card KYC: चाहिए मुफ्त राशन तो इस तारीख तक करवा लें केवाईसी, जानें क्या है पूरा प्रोसेस #Utility #National #RationCardEKyc #RationCardEKycKaiseKare #SubahSamachar