Telegram Tips: भेजे गए मैसेज को कैसे एडिट करें, मोबाइल एप और डेस्कटॉप दोनों का ट्रिक जानें

WhatsApp के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी एप Telegram में कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो कि व्हाट्सएप में नहीं हैं, हालांकि व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या Telegram के मुकाबले बहुत अधिक है। Telegram में पर्सनल स्टीकर से लेकर मैसेज शेड्यूल, बॉट अटैचमेंट, मेंशन, पिपुल्स लिस्च जैसे कई खास फीचर्स हैं। इसके अलावा Telegram में एक और फीचर है जिसका इंतजार व्हाट्सएप यूजर्स कर रहे हैं। टेलीग्राम में आप भेजे हुए मैसेज को भी एडिट कर सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि इसके लिए कोई समय तय नहीं है यानी आप कभी भी किसी मैसेज को एडिट कर सकते हैं। यह फीचर ग्रुप और पर्सनल दोनों चैट में काम करता है, हालांकि इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। चलिए हम आपको Telegram के मोबाइल एप और डेस्कटॉप दोनों पर भेजे गए मैसेज को एडिट करने का तरीका बताते हैं। Telegram मोबाइल एप पर मैसेज कैसे एडिट करें सबसे पहले उस चैट में जाएं जिसमें भेजे गए मैसेज को एडिट करना है। अब उस मैसेज को सेलेक्ट करें जिसे एडिट करना है। अब नीचे की ओर आपको Edit बटन मिलेगा। एडिट बटन पर क्लिक करके आप मैसेज को आसानी से एडिट कर सकेंगे। Telegram के डेस्कटॉप वर्जन पर मैसेज को कैसे एडिट करें डेस्कटॉप पर टेलीग्राम को ओपन करें। अब उस मैसेज पर राइट क्लिक करें जिसे एडिट करना है। अब ड्रॉपडाउन मीनू से एडिट के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप मैसेज को एडिट कर पाएंगे। नोट- Telegram के ग्रुप या प्राइवेट चैट में भेजे गए किसी इमेज के कैप्शन को भी एडिट कर सकेंगे, हालांकि एडिट होने के बाद मैसेज पर एडिटेड का लेवल दिखने लगता है। व्हाट्सएप में भी यह फीचर जल्द ही आने वाला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Telegram Tips: भेजे गए मैसेज को कैसे एडिट करें, मोबाइल एप और डेस्कटॉप दोनों का ट्रिक जानें #MobileApps #TipOfTheDay #National #Telegram #SubahSamachar