Lifestyle Hacks: लाइट जलाते ही कीड़े आ जाते हैं तो अपनाएं ये तरीके
How To Get Rid Of Insects : इस मौसम में अक्सर देखा जाता है कि जैसे ही रात में लाइट जलती है, छोटे-छोटे उड़ने वाले कीड़े घर में मंडराने लगते हैं। ये न सिर्फ परेशानी पैदा करते हैं, बल्कि आपकी त्वचा पर खुजली या एलर्जी का कारण भी बन जाते हैं। सुबह होते होते ये घर की जमीन पर फैल जाते हैं, जो गंदगी भी बढ़ाते हैं। अगर आप इन लाइट वाले कीड़ों से परेशान हैं तो रासायनिक स्प्रे या मच्छर काॅइल की जरूरत नहीं है, कुछ आसान घरेलू उपाय ही इनसे निजात दिला सकते हैं। इन उपायों से न केवल आपका घर कीड़ों से मुक्त रहेगा, बल्कि पर्यावरण और स्वास्थ्य पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। तो इस बार रात में लाइट जलाते समय डर नहीं, सुकून महसूस करें। यहां रात में बल्ब या ट्यूबलाइट के आसपास मंडराने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने के उपाय बताए जा रहे हैं। नींबू और लौंग का मिश्रण करें उपयोग नींबू को दो टुकड़ों में काटकर उसमें लौंग गाड़ दें। इसे कमरे के कोनों या खिड़की के पास रखें। इसकी खुशबू कीड़े और मच्छरों दोनों को दूर रखती है। कपूर और सरसों के तेल से बनेगा प्राकृतिक रिपेलेंट थोड़ा सरसों का तेल गर्म करके उसमें कपूर डाल दें। इसकी हल्की सुगंध कमरे में फैलने दें। यह कीड़ों को तुरंत भागने पर मजबूर कर देता है। लैवेंडर या नीम ऑयल लगाएं बल्ब के पास अगर आप नाइट लैंप का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें कुछ बूंदें लैवेंडर या नीम ऑयल की डालें। इनकी गंध कीड़े बिल्कुल पसंद नहीं करते। सोडा और सिरका का ट्रिक एक बर्तन में थोड़ा सिरका और बेकिंग सोडा डालें। यह मिश्रण हवा में एक तेज गंध छोड़ता है जिससे उड़ने वाले कीड़े दूर रहते हैं। पीली या गर्म रंग की लाइट लगाएं कीड़े ज़्यादातर सफेद या नीली रोशनी की ओर आकर्षित होते हैं। इसलिए बल्ब की जगह पीली या वार्म लाइट का इस्तेमाल करें। इससे कीड़े कम आएंगे और कमरा भी सुकूनभरा दिखेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:37 IST
Lifestyle Hacks: लाइट जलाते ही कीड़े आ जाते हैं तो अपनाएं ये तरीके #Lifestyle #National #Insects #LifestyleHacks #HomeRemedies #SubahSamachar