Car Tips: कार में चूहों की समस्या ने कर दिया है परेशान, तो छुटकारा पाने के लिए ये टिप्स आ सकते हैं आपके काम

How to get rid of rats in car: आपऑफिस जाने के लिएकार लेकर निकलते हैं। अचानक आपकी कार चलते-चलते बंद हो जाती है। जांच करने के बाद आपको पता चलता है कि कार के कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। वहीं जब आपअच्छे से इसके पीछे की वजह के बारे में पता लगाते हैं तोआपको पता चलता है कि इस खराबी के पीछे की वजह चूहेहैं। कई बार कार के इंजन या बाकी जगहों में चूहेघुस जाते हैं और वहीं अपना घर बना लेते हैं। इस दौरान कभी वे वायरिंग को कुतरते हैं तो कभी कार के किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ छेड़-छाड़ करते हैं। इससे कार में कई तरह की दिक्कतें आ जाती हैं, जिसका बुरा असर कार मालिक की जेब पर पड़ता है। इस तरह की समस्या आज के समय काफी आम हो चुकी है। अगर आपको भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2024, 14:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Car Tips: कार में चूहों की समस्या ने कर दिया है परेशान, तो छुटकारा पाने के लिए ये टिप्स आ सकते हैं आपके काम #Utility #National #HowToRemoveRatsFromCar #RatsInCarSolutions #RodentRepellentForVehicles #UltrasonicPestRepellerCar #SubahSamachar