Han Care Tips: हाथ होंगे मक्खन से सॉफ्ट अगर इस्तेमाल कर ली घर पर बनाई ये हैंड क्रीम
How to Get Soft Hands Naturally: सर्दी का मौसम आते ही त्वचा से नमी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है, जिसका सबसे ज्यादा असर हमारे हाथों पर दिखाई देता है। ठंडी हवा, कम नमी और बार-बार हाथ धोने की वजह से हाथ रूखे, बेजान और फटे हुए नजर आने लगते हैं। कई बार महंगी हैंड क्रीम और लोशन भी असर नहीं दिखा पाते। ऐसे में लोग नेचुरल और घरेलू उपायों की तलाश करने लगते हैं, जो बिना साइड इफेक्ट के स्किन को मुलायम और हेल्दी बना सकें। ऐसे में घरेलू नुस्खों में ऐसे कई आसान उपाय मौजूद हैं, जिन्हें अपनाकर सर्दियों में भी हाथों की खूबसूरती बरकरार रखी जा सकती है। आज हम आपको हाथों को सॉफ्ट और मुलायम बनाने का एक बेहद असरदार घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप कुछ ही दिनों में फर्क महसूस कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 09:35 IST
Han Care Tips: हाथ होंगे मक्खन से सॉफ्ट अगर इस्तेमाल कर ली घर पर बनाई ये हैंड क्रीम #BeautyTips #Fashion #National #HowToGetSoftHands #SubahSamachar
