How To Make Pink Ubtan: सिंपल उबटन को कहें बाय-बाय, होने वाली दुल्हन के लिए तैयार करें ये खास गुलाबी फेस पैक

How To Make Pink Ubtan: शादी का सीजन शुरू हो चुका है और हर दुल्हन चाहती है कि उसकी शादी के दिन उसकी त्वचा दमकती और निखरी हुई दिखे। पुराने जमाने का साधारण हल्दी उबटन अब दुल्हनों के लिए पर्याप्त नहीं रह गया। 2025 की दुल्हनें अब सिंपल उबटन को कह रही हैं बाय-बाय और अपनी प्री-वेडिंग तैयारियों में इस खास गुलाबी फेस पैक को शामिल कर रही हैं। ये पैक न सिर्फ त्वचा को हल्का निखार देता है, बल्कि दुल्हन को एक लग्ज़री ब्राइडल ग्लो भी प्रदान करता है। प्राकृतिक सामग्री से बना ये फेस पैक त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, एक्सफोलिएट करता है और चेहरे, गर्दन और बाहों को सुंदर बनाता है। ये पैक नर्म, सौम्य और फोटो में खूबसूरत दिखने वाला है, इसलिए हर होने वाली दुल्हन को अपनी शादी से पहले एक बार इसे ट्राई अवश्य करना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 11:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




How To Make Pink Ubtan: सिंपल उबटन को कहें बाय-बाय, होने वाली दुल्हन के लिए तैयार करें ये खास गुलाबी फेस पैक #BeautyTips #National #PinkUbtan #SubahSamachar