Lipstick Hacks: अपनी मैट लिपस्टिक को बनाएं ग्लॉसी, ये ट्रिक्स आएंगी आपके काम

How to Make Your Matte Lipstick Glossy: आज के समय में ज्यादातर महिलाओं और लड़कियों को मैट लिपस्टिक पसंद आती है, क्योंकि एक तो ये ट्रांसफर प्रूफ होती हैं, और लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहती हैं। पर, कई आउटफिट्स के साथ ग्लॉसी लिपस्टिक ही अच्छी लगती है। कई जगहों पर जाने के लिए भी महिलाएं अपने होंठों को ग्लॉसी लिपस्टिक से सजाना चाहती हैं, लेकिन आपके पास हर समय ग्लॉसी लिपस्टिक रखी हो, ये जरूरी तो नहीं है। इसके लिएआपको अलग-अलग रंग की नई ग्लॉसी लिपस्टिक खरीदने की जरूरत नहीं है। आप अपनी पहले से मौजूद मैट लिपस्टिक को कुछ आसान और स्मार्ट ट्रिक्स से ग्लॉसी बना सकती हैं। जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल के बाद आप डबल लिपस्टिक खरीदने से बच सकती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 11:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lipstick Hacks: अपनी मैट लिपस्टिक को बनाएं ग्लॉसी, ये ट्रिक्स आएंगी आपके काम #Fashion #National #LipstickHacks #SubahSamachar