UPI: बिना डेबिट कार्ड के भी सेट कर सकते हैं यूपीआई पिन, जानिए क्या है तरीका

How to set upi pin without debit card:यूपीआई आने के बाद देश के डिजिटल ट्रांजैक्शन के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति आई है। यूपीआई को एनपीसीआई द्वारा विकसित किया गया है। पेमेंट के इस माध्यम के जरिए आप बिना किसी झंझट के तुरंत संबंधित व्यक्ति के खाते में पैसे भेज सकते हैं। आज के समय लोग विभिन्न एप्स का इस्तेमाल करके यूपीआई के जरिए करोड़ों की संख्या में डिजिटल ट्रांजैक्शन कर रहे हैं। व्यक्तिगत भुगतान के अलावा यूपीआई दुकानदारों, व्यापारियों और ऑनलाइन खरीदारी के लिए एक विश्वसनीय डिजिटल पेमेंट प्रणाली बन चुकी है। कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में यूपीआई एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एनपीसीआई द्वारा यूपीआई पिन बनाने के लिए आपको दो विकल्प दिए गए हैं पहला डेबिट कार्ड और दूसरा आधार कार्ड है। वहीं बहुत कम लोगों को इस बारे में पता है कि आधार कार्ड के जरिए कैसे यूपीआई पिन को सेट किया जाता है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 14:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPI: बिना डेबिट कार्ड के भी सेट कर सकते हैं यूपीआई पिन, जानिए क्या है तरीका #Utility #National #Upi #HowToSetUpiPin #HowToSetUpiPinWithoutDebitCard #HowToSetUpiPinThroughAadhaarCard #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #SubahSamachar