Aadhaar Update: क्या आपने करवा लिए अपने आधार के बायोमेट्रिक अपडेट? नहीं, तो ऐसे करवाएं
Aadhaar Biometric Update: अगर कहा जाए कि आधार कार्ड आज के समय का सबसे जरूरी दस्तावेज है, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा। सरकारी से लेकर गैर-सरकारी कामों तक में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। बैंक में खाता खुलवाना हो, केवाईसी करवानी हो, राशन कार्ड का काम हो या फिर अपनी पहचान बतानी हो आदि। ऐसे ही कई कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में ये भी जरूरी हो जाता है कि आपका आधार कार्ड भी अपडेट रहे। आधार कार्ड में कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां होती हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप अपने आधार कार्ड में जो भी चीजें गलत हैं उन्हें अपडेट करवा लें। जैसे, कई लोगों के बायोमेट्रिक जब से आधार कार्ड बना होता है, तब से अपडेट नहीं होते हैं। इसलिए आप चाहें तो आप अपने बायोमेट्रिक को अपडेट करवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 07:12 IST
Aadhaar Update: क्या आपने करवा लिए अपने आधार के बायोमेट्रिक अपडेट? नहीं, तो ऐसे करवाएं #Utility #National #AadhaarBiometricUpdate #AadhaarCardUpdate #SubahSamachar
