जानना जरूरी: क्या आपने भी बदल लिया है अपना घर? तो इस तरह आधार में अपडेट करवाएं नया एड्रेस
Aadhaar Address Update Process In Hindi: हमें अपनी पहचान बतानी हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो, किसी सरकारी या गैर-सरकारी योजना में आवेदन करना हो या फिर सब्सिडी के लिए अप्लाई करना हो आदि। ऐसे ही नाजाने कितने कामों के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। वहीं, आधार में बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है जिन्हें कई बार हमें अपडेट करवाना होता है। जैसे, अगर आपने अपना घर बदला है तो आपको आधार में एड्रेस अपडेट करवाना होता है। अगर आपको भी अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाना है तो आप इसका तरीका यहां जान सकते हैं। आप यहां ये भी जान सकते हैं कि आधार में एड्रेस अपडेट करवाने के लिए आपको कितना शुल्क देना होता है। आगे आप इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 17:14 IST
जानना जरूरी: क्या आपने भी बदल लिया है अपना घर? तो इस तरह आधार में अपडेट करवाएं नया एड्रेस #Utility #National #UpdateAadhaarAddressOnline #UpdateAadharAddress #SubahSamachar