PF Mobile Number: पीएफ खाते से लिंक मोबाइल नंबर हो गया है बंद? तो ऐसे करें नया नंबर अपडेट
Update Mobile Number In PF Account: अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए और अपनी आजीविका चलाने के लिए लोगों को पैसों की जरूरत होती है। इसलिए हमारे देश में एक बड़ा तबका नौकरीपेशा वाला है। कोई किसी बड़ी कंपनी में तो कोई किसी फैक्टरी, दुकान आदि में काम करता है। जो लोग नौकरी करते हैं उनको हर महीने सैलरी तो मिलती ही है। साथ ही नौकरी करने वाले लोगों का पीएफ भी कटता है। दरअसल, नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में से हर महीने एक निश्चित अमाउंट काटकर उनके पीएफ खाते में जमा किया जाता है। आपके पीएफ खातों की देखरेख कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ द्वारा की जाती है। आप अपने पीएफ खाते को ऑनलाइन देख सकते हैं जिसके लिए आपको यूएएन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होती है। सात ही आपके पीएफ खाते से आपका एक मोबाइल नंबर भी लिंक होता है। आप जब चाहें तब अपने इस लिंक नंबर को बदल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे पीएफ खाते से लिंक मोबाइल नंबर को बदला जा सकता है। अगली स्लाइड्स में आप इसका तरीका जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:00 IST
PF Mobile Number: पीएफ खाते से लिंक मोबाइल नंबर हो गया है बंद? तो ऐसे करें नया नंबर अपडेट #Utility #National #PfMobileNumber #PfAccountMobileNumberChange #SubahSamachar
