Gudi Padwa 2025: गुड़ी पड़वा के दिन नौवारी साड़ी कैसे पहनें? यहां है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
How to wear Nauvari saree: गुड़ी पड़वा का त्योहार हर साल चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल 2025 में ये पर्व 30 मार्च को मनाया जाएगा। महाराष्ट्र के अलावा इस त्योहार कीरौनक गोवा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी देखने को मिलतीहै। इस दिन घरों में गुड़ी सजाई जाती है, स्वादिष्ट पकवान बनते हैं और लोग नए कपड़े पहनकर उत्सव में शामिल होते हैं। साथ ही इस दिन महिलाओं के लिए गुड़ी पड़वा पर नौवारी साड़ी पहनने की खास परंपरा है। ये साड़ी महाराष्ट्रीयन संस्कृति का प्रतीक है और ये साधारण साड़ी से थोड़ा अलग होता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसे पहनने का तरीका भी काफी अलग होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 27, 2025, 17:57 IST
Gudi Padwa 2025: गुड़ी पड़वा के दिन नौवारी साड़ी कैसे पहनें? यहां है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड #Fashion #National #ActressInSareeLook #ActressSarees #FashionPhotos #LatestFashionPhotographs #FashionImages #SubahSamachar