HP Assembly : सीएम सुक्खू बोले- बीबीएमबी, शानन मामले में नामी वकील सुप्रीम कोर्ट में कर रहे हिमाचल की पैरवी
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बीबीएमबी और शानन बिजली परियोजना मामले में देश के नामी वकील सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल प्रदेश की पैरवी कर रहे हैं। इसी माह इन दोनों मामलों की सुनवाई होनी है। प्रदेश के हितों के लिए सरकार निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। बैरा स्यूल बिजली परियोजना के अधिग्रहण के खिलाफ कंपनी कोर्ट गई है। सरकार भी अपील करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों की उदासीनता से बिजली बोर्ड ही डीपीआर तैयार करने का खर्च उठाता रहा है। जब कोई पावर प्रोजेक्ट लाभ कमा रहा है तो उसे डीपीआर का खर्च भी उठाना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 19:20 IST
HP Assembly : सीएम सुक्खू बोले- बीबीएमबी, शानन मामले में नामी वकील सुप्रीम कोर्ट में कर रहे हिमाचल की पैरवी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalAssembly #HimachalPradeshVidhanSabha #HimachalPradeshAssemblyAgenda #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar