HP Assembly: सीएम सुक्खू बोले- बैरा स्यूल बिजली प्रोजेक्ट के अधिग्रहण की हाईकोर्ट में लड़ रहे लड़ाई
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जिला चंबा स्थित बैरा स्यूल बिजली परियोजना के अधिग्रहण की हाईकोर्ट में लड़ाई लड़ी जा रही है। सर्वश्रेष्ठ वकीलों को पैरवी के लिए नियुक्त किया गया है। विधायक नीरज नैय्यर के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 साल की अवधि पूरी होने पर बैरा स्यूल परियोजना का अधिग्रहण करने के लिए एनएचपीसी को नोटिस दिया गया था। कंपनी हाईकोर्ट चली गई है। वहां से उन्हें स्टे मिला है। सितंबर में ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा भी होनी है। हिमाचल के अधिकारों को प्राप्त करना सरकार की प्राथमिकता है। लाडा का एक फीसदी हिस्सा देने का मामला भी कोर्ट में है।इससे पहले विधायक नीरज ने कहा कि एनएचपीसी की परियोजनाएं चंबा जिला में लगी हैं, लेकिन कंपनी रोजगार और मुआवजा नहीं दे रही। विधायक हंसराज ने कहा कि एनएचपीसी ने अस्पताल भी शर्त के मुताबिक नहीं बनाया। स्कूल को किसी अन्य संस्था को दे दिया है। एनएचपीसी अपने वादे पूरी नहीं कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 16:51 IST
HP Assembly: सीएम सुक्खू बोले- बैरा स्यूल बिजली प्रोजेक्ट के अधिग्रहण की हाईकोर्ट में लड़ रहे लड़ाई #CityStates #Shimla #HpAssemblyMonsoonSession #SubahSamachar