HP Assembly Session: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से, हंगामेदार रहने के आसार

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को दो बजे से शुरू होगा। इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष प्राकृतिक आपदा, स्कूल बंद करने समेत विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है। सत्र की तैयारियां रविवार को भी चलती रहीं। विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। सत्र 18 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा। इसमें 12 बैठकें होंगी। यह हिमाचल विधानसभा के इतिहास का चौथा सबसे लंबा सत्र होगा। रविवार को शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने सुरक्षा बलों की भी रिहर्सल करवाई। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सत्र अविलंब चले और सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो, इसके लिए पक्ष-विपक्ष में सामंजस्य बनाने के लिए सत्र शुरू होने से पूर्व 12:00 बजे मध्याह्न के समय सर्वदलीय बैठक होगी। इसमें संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी को आमंत्रित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 10:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HP Assembly Session: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से, हंगामेदार रहने के आसार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpAssemblyMonsoonSession #SubahSamachar